किस्मत आजमाते हैं लोग लोकतंत्र के इस खेल में
फिर आया है चुनाव अपने सुबे उत्तर प्रदेश में
हर जगह सरगर्मी है चुनाव प्रचार की रेस में
लोग भी इंतजार करते है ऐसे चुनावी दौर का
पांच साल के काम से भरा नहीं मन जिनका
मुर्गा लिट्टी दारू खातिर बेच देते हैं मातृभूमि की गरिमा
ऐसा कब-तक चुनाव करोंगे खुद को और अपने मातृभूमि को कितनी बार निलाम करोगे
आओ अपने मत को एक करें सब मिलकर अच्छे नेता को सपोर्ट करें।
जो आपकी बात करें आपके क्षेत्र का विकास करें
उसे अपना बोट करें मातृभूमि के दलालों को खुद से दूर करें
जिन्होंने ने लुटा आपको और आपके गांव को
उनका बहिष्कार करो उनके आत्म विश्वास पर वार करो
फिर से बोट मांगने आए नेता जी को उनकी अवकात दिखाएं
लोकतंत्र की इस मेला में हम सब मिलकर अपनी सहभागिता निभाएं।जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम 💐🇮🇳🙏
No comments:
Post a Comment