इनके खातिर मन में ना ही बुरे ख्याल भरो।।
जग में होगा तुम्हारा यश गान सभी करेंगे तुम्हारे सम्मान।
मां बहन दुर्गा स्वरूप इनके साथ ना करो तुम चुक।।
मां की लहू ने सिंचा तुमको फिर कैसी गन्दीगी नजरों को।
आओ मिलकर स्वर्ग बनाएं मिटती संस्कृति को खुद बचाए।
बेटीयों में ना भेद लगाए इन्हें हमेशा ना आजमाएं।।
यह आपकी सिर्जनहार है यह देवी की अवतार है।
इनसे ही है यह दुनिया इनसे ही यह घर बार है।।
धरती की श्रीगांर बेटियां ममता की मिसाल बेटियां।
बेटियों का करो अभिनन्दन माथे पर लगाकर चन्दन।।
सभी माताओं बहनों बेटियों को बेटी दिवस की रनजीत तिवारी बलिया वासी उत्तर प्रदेश की तरफ से हार्दिक मंगलकामनाएं शुभकामनाएं सादर प्रणाम जय श्री राधे कृष्ण 💐🇮🇳🙏
No comments:
Post a Comment